WTC Final 2023 में रन बनाने वाला कीपर कंगारू भी है भारत के लिए बड़ा खतरा

WD Sports Desk

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (15:40 IST)
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने बल्लेबाजी स्टांस में थोड़ा बदलाव करने से आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कारी जबर्दस्त फॉर्म में लौट आये हैं।33 वर्ष के कारी ने इस सत्र में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में पहले चार दौर में सर्वाधिक 452 रन बनाये और उनका औसत 90 से ऊपर रहा।

भारत के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 48 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 66 रन बनाए थे। कारी ने cricket. com.au से कहा ,‘‘ मैने मामूली सा बदलाव किया है लेकिन इसका फायदा मिल रहा है। जब आप खेलते रहते हैं तो आपको कई चीजों पर काम करने का मौका नहीं मिलता । मैने खाली समय में इस पर काम किया और अब बहुत अच्छा लग रहा है।’’

India need to plan well for Alex Carey. pic.twitter.com/HffBtuA02I

— Jatin Paranjape (@jats72) November 19, 2024
ALSO READ: विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

उन्होंने कहा कि नये स्टांस में अब वह बल्ले को थोड़ा ऊपर से पकड़ रहे हैं जिससे उन्हें रिएक्शन का अतिरिक्त समय मिल पा रहा है।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बल्ले को थोड़ा ऊपर से पकड़ रहा हूं। इससे रिएक्शन के लिये ज्यादा समय मिल रहा है।’


आस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को भी टीम में रखा है लेकिन कारी इसे लेकर चिंतित नहीं हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में एक ही विकेटकीपर रहता है लेकिन देश में इतने सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जिनके बीच जगह को लेकर प्रतिस्पर्धा है। मैं भी उनमें से एक हूं।जोश काफी ऊर्जावान खिलाड़ी है और मैने उसके साथ काफी समय बिताया है। वह मेरा दोस्त है और हमारा तालमेल अच्छा है।’’

उनके साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने कहा ,‘‘ वह अच्छा खेल रहा है और इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेगा। भारत के खिलाफ श्रृंखला में क्या होगा, कह नहीं सकते लेकिन वह टीम में अहम भूमिका निभायेगा।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी