बच्‍चे में लाएँ व्‍यवहार की समझ - 2

1. बच्चों की आँखों में आँखें डालकर बातें करें। इसके लिए उनकी हाइट तक झुककर बातें करें।

2. कई बार बच्चे कुंठित हो जाते हैं। ऐसे में आप उन्हें विश्वास दिलाएँ, उन्हें सुनें और वादा निभाएँ।

3. कोई भी नई चीज बच्चे को आकर्षित करती है। उन्हें उठाकर देखना उनका कौतुक है। कीमती चीजों को उनकी पहुँच के बाहर रखें।

4. हर वक्त ना कहना अपनी आदत न बनाएँ, पर जब ना कह चुके हों तो फिर उसका दूसरा कोई विकल्प नहीं होना चाहिए।

5. हिदायतें सरल और सकारात्मक भाषा में हों। जैसे 'गेट बंद कर देना' बेहतर है बजाय ये कहें कि 'गेट खुला मत छोड़ना।'

वेबदुनिया पर पढ़ें