छ: महीने की लंबी प्रतीक्षा के बाद पाम सेल पसंद करने वालो को आखिर उनका तोहफा मिल ही गया। पाम कंपनी ने पाम प्री के रूप में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
फोन का पहली बार प्रदर्शन जनवरी में किया गया था लेकिन तब इसके लॉन्च की घोषणा नहीं हुई थी। हाल ही में इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। यह यू एस में पाम के औपचारिक नेटवर्क कैरियर, स्प्रिंट द्वारा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे फिलहाल एप्पल के नए आईफोन का प्रतिद्वंदी माना जा सकता है। हालाँकि लॉन्च के पहले दिन पाम के सभी सीमित हैंडसेट्स बिक गए थे।
प्री एक स्लाइडर स्मार्टफोन है जिस पर पाम वेब ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है। मल्टीटच स्क्रीन वाले इस फोन में लेयर्ड कैलेंडर और लिंक्ड कॉन्टेक्ट्स हैं जिससे यूजर विभिन्न कैलेंडर्स के साथ लिंक कर सकते हैं और उन्हें लेयर्स के रूप में एक स्थान पर देख सकते हैं। इससे आप एप्लिकेशंस को बंद किए बिना उन्हें बदल सकते हैं।