एमसीडी चुनाव : चुनाव आयोग सख्‍त, नहीं बजेंगे बैंड-बाजे

रविवार, 8 अप्रैल 2012 (14:42 IST)
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों के मद्देजनर राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देशों जारी कर चुनावी जुलूसों के दौरान बैंड-बाजे बजाने पर पाबंदी लगा दी है। उम्मीदवारों को अपने घर में सिर्फ एक झंडा फहराने की इजाजत होगी।

आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार घर-घर जाकर पर्चे बांटकर चुनाव प्रचार करने की तो इजाजत होगी, लेकिन बशर्तें इसे सार्वजनिक स्थलों पर नहीं चिपकाया जाएगा, ताकि साफ-सफाई का ध्यान रखा जा सके।

राज्य चुनाव आयुक्त राकेश मेहता की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव प्रचार के दौरान एक जुलूस निकालते वक्त समर्थकों को अधिकतम पांच झंडे लेकर चलने की इजाजत होगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें