भारत-जर्मन युद्ध अभ्यास प्रारंभ

मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (22:39 IST)
भारत और जर्मनी का साझा युद्ध अभ्यास मंगलवार को सुबह शुरू हुआ, जिसमें तीन जर्मन और दो भारतीय नौसैनिक पोत हिस्सा ले रहे हैं।

दक्षिण नौसेना कमान के सूत्रों ने बताया कि युद्ध अभ्यास करीब 10 घंटे तक चलेगा और इसमें संचार कर्मियों के आदान-प्रदान और उड़ान अभ्यास शामिल होंगे।

अभ्यास में भारतीय नौसेना के 300 कर्मी हिस्सा ले रहे हैं। जर्मनी के तरफ से हिस्सा लेने वालों की तादाद 700 है। उनमें महिलाएँ भी शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें