अंतरिक्ष में उपग्रह स्थापित करेगी वायुसेना

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009 (10:11 IST)
भारतीय वायुसेना अपनी निगरानी क्षमता में वृद्धि करने के लिए 2010 के अंत तक अपना अलग उपग्रह प्रक्षेपित करने जा रही है।

वायुसेना के मुख्य एयर चीफ मार्शल फाली होमी मेजर ने बताया कि हम 2010 के आखिरी तक अपना उपग्रह स्थापित कर लेंगे। अगले साल इसरो वायुसेनलिदोहरे उपयोग वाले उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा और इसका नागरिक उद्देश्यों के लिए भी उपयोग किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें