अफगानिस्तान में भारतीयों की सुरक्षा बढ़ी

शनिवार, 3 अप्रैल 2010 (18:26 IST)
काबुल में भारतीयों में हाल के समय में भारतीयों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के मद्देनजर अफगानिस्तान में काम करने वाले सभी भारतीयों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है, लेकिन वहाँ काम करने वाले कर्मियों की संख्या और परियोजनाओं में कोई कटौती नहीं की जाएगी।

सूत्रों ने स्पष्ट किया कि भारत की ओर से तालिबान तक पहुँच नहीं बनाई जा रही है और इस विषय में सोचने से पहले वह अमेरिका के नेतृत्व वाली सेना द्वारा हेलमंड में चलाए जा रहे अभियान के परिणामों और कंधार में प्रस्तावित सैन्य कार्रवाई शुरू होने का इंतजार करेगा।

भारत तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा की ओर से अफगानिस्तान में अपने हितों को नुकसान पहुँचाए जाने के खतरों के प्रति सजग है, लेकिन इसके कारण विकास और पुनर्निर्माण परियोजनाओं के प्रति उसकी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं आएगी।

सूत्रों ने कहा कि अफगानिस्तान में ऐसी परियोजनाओं में लगभग 3500 भारतीय जुड़े हुए हैं, लेकिन उससे ज्यादा संख्या में भारतीय अन्य देशों की कंपनियों के लिए अनुबंध के तहत काम कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें