आंध्र विधानसभा में तेलंगाना बिल खारिज

गुरुवार, 30 जनवरी 2014 (12:09 IST)
FILE
हैदराबाद। तेलंगाना राज्य के विरोध और समर्थन के बीच गुरुवार को आंध्रप्रदेश विधानसभा में तेलंगाना बिल खारिज हो गया। इसके साथ ही विधानसभा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है।

मुख्‍यमंत्री किरण कुमार रेड्‍डी ने बिल खारिज करने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर विधायकों ने अपनी मुहर लगा दी। हालांकि पहले से ही उम्मीद दी थी कि बिल को खारिज करने का प्रस्ताव बहुमत से पास हो जाएगा, क्योंकि 157 विधायकों ने पहले ही हलफनामा दे रखा है कि वे आंध्रप्रदेश के बंटवारे के खिलाफ हैं।

ऐसे में आंध्रप्रदेश पुनर्गठन बिल को संसद में भेजना राष्ट्रपति के लिए आसान नहीं होगा, जबकि यूपीए सरकार चाहती है कि यह बिल फरवरी में होने वाले संसद सत्र में पास हो जाए। रेड्‍डी का मानना है कि यदि मौजूदा बिल पास हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें