आखिर क्या कह दिया शाहरुख खान ने?

FILE
कई बार छोटी-सी बात बड़ा बवाल बन जाती है। ताजा मामले में शाहरुख खान के साथ ही ऐसा ही कुछ हुआ है। पिछले दिनों एक साक्षात्कार उनके द्वारा कही गई कुछ बातों को आतंकवादी सरगना हाफिज मोहम्मद सईद ने लपक लिया और उसने शाहरुख को पाकिस्तान में बसने का न्योता दे दिया।

बात यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत को ही नसीहत दे डाली कि वह शाहरुख को सुरक्षा मुहैया कराए। इन बयानों के बाद तो भारत में तूफान खड़ा हो गया और चौतरफा कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आखिर शाहरुख ने ऐसा क्या कह दिया, जिससे परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का माहौल गरमा गया।

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख ने कहा था कि कुछ राजनेता मुस्लिमों के गलत होने का प्रतीक मुझे भी मान लेते हैं। मुझ पर पड़ोसी देश के प्रति निष्ठा रखने का आरोप लगाया जाता है।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया है फिर भी मैं कुछ राजनेताओं का निशाना बनता हूं, मेरी निष्ठा पर संदेह किया जाता है। वे मुझे अपनी 'असली मातृभूमि' जाने को भी कहते हैं।

शाहरुख खान ने कहा था- मैंने अपने बेटे और बेटी का नाम आर्यन और सुहाना रखा ताकि उनके नाम से उनके मजहब का पता न चले। शायद इससे वे देश छोड़कर जाने के फतवों से भी बचे रहेंगे। वैसे मुझे पैदाइशी तौर पर खान का जो टाइटल मिला है, इससे मेरे बच्चे नहीं बच सकते।

वेबदुनिया पर पढ़ें