आयकर फार्म सरल हो-वित्तमंत्री

शुक्रवार, 8 जनवरी 2010 (21:03 IST)
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी चाहते हैं कि आयकर फार्म सरल हो ताकि आम करदाता को अपनी देनदारी समझ सके और इसके लिए उसे विशेषज्ञ या चार्टर्ड एकाउंटेंड की मदद नहीं लेनी पड़े।

यहाँ प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में वित्तमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा है कि आयकर जमा करने का फार्म इतना सरल होना चाहिए कि आयकरदाता इसे पढ़कर ही टैक्स के विभिन्न पहलुओं की जानकारी आसानी से हासिल कर सकें।

मुखर्जी ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संहिता फिलहाल मसौदा स्थिति में और इसे 2011-12 से लागू किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें