इस साल सैनिकों की वापसी नहीं : सेना

सोमवार, 29 मार्च 2010 (23:33 IST)
सेना ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर से इस साल सैनिकों की किसी तरह की वापसी नहीं हुई है हालाँकि इस उग्रवाद प्रभावित राज्य में सुरक्षा जरूरतों के मुताबिक जवानों को फिर से तैनात किया गया है।

ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ, 16 कोर, ब्रिगेडियर गुरदीप सिंह ने सैनिकों की वापसी के बारे में पूछे गए एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा ‘इस राज्य में इस साल सैनिकों की कोई बड़ी वापसी नहीं हुई है। समय समय पर सुरक्षा आकलन के आधार पर पुन: तैनाती हुई है।’

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा विधानसभा में वर्ष 2009 में 35 हजार सैनिकों की वापसी संबंधी बयान के बारे में पूछे जाने पर ब्रिगेडियर सिंह ने कहा कि वह केवल इस साल बलों की आवाजाही के बारे में बोल रहे हैं।

उमर ने विधानसभा सत्र में कहा था कि पिछले साल जनवरी में एनसी- कांग्रेस गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से करीब 35 हजार सैनिकों की राज्य से वापसी हो चुकी है और उनके शिविर बंद हो गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें