एनआर नारायणमूर्ति बने इंफोसिस के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन

शनिवार, 1 जून 2013 (12:43 IST)
FILE
नई दिल्ली। जानीमानी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने शनिवार से एनआर नारायणमूर्ति को बोर्ड के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन और एडिशनल डॉयरेक्टर बनाने का फैसला किया है।

एनडी टीवी की खबर अनुसार इस फैसले के साथ ही केवी कामथ बोर्ड के चेयरमैन पद को छोड़ देंगे और आज से बोर्ड के लीड इंडिपेंडेंट डॉयरेक्टर होंगे।

नारायणमूर्ति ने कहा है कि यह बुलावा अचानक और चौंकाने वाला है, लेकिन इंफोसिस उनके बच्चे की तरह है लिहाजा वह अपनी दूसरी योजनाओं को दरकिनार कर यह जिम्मेदारी उठा रहे हैं। उन्होंने केवी कामथ का भी शुक्रिया अदा किया। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें