एम्स में होता है नर्सों का उत्पीड़न : पीएमएस

सोमवार, 31 मार्च 2014 (23:29 IST)
FILE
नई दिल्ली। मानवाधिकार के लिए काम करने वाली संस्था प्रगतिशील महिला संगठन (पीएमएस) ने कहा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भयंकर उत्पीड़न है तथा नर्सों पर काम का दबाव कर्मचारियों की कमी की वजह से नहीं बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के मनमानेपन एवं सत्ता के दुरुपयोग के कारण है।

संगठन की दिल्ली समिति की सदस्य कार्डियो न्यूरो सेंटर में एक नर्स की आत्महत्या के बाद वहां की नर्सों की कामकाज की स्थिति जानने के लिए हाल ही में वहां गई थीं। नर्स ने अपने सुसाइड नोट में कहा था कि वह अपने तबादले से बेहद पेरशान थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें