कांग्रेस ने किया प्रणब का बचाव

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2008 (22:53 IST)
कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व विदेश मंत्री नटवरसिंह के उस बयान को नजरअंदाज करने को कहा जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिका परमाणु करार के संबंध में दिए गए बयान को लेकर विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी की आलोचना की थी। पार्टी ने कहा कि प्रणब ने संप्रग और वामदलों के बीच इस मामले में हुए समझौते के दायरे में ही अपनी बातें कही।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि वे (प्रणब) संप्रग-वाम समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने एक व्याख्यान में अपनी राय जाहिर की। मेरे लिए उनकी राय पर टिप्पणी करने का अवसर नहीं है। उन्होंने कहा प्रणब ने जो कुछ भी कहा है वह संप्रग- वाम समझौते के दायरे में कहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें