कोडनानी की याचिका पर सुनवाई टली

गुरुवार, 7 मई 2009 (22:20 IST)
नरेन्द्र मोदी सरकार की पूर्व मंत्री तथा 2002 के दंगा मामलों में आरोपी माया कोडनानी की जमानत याचिका पर सुनवाई को गुरुवार को यहाँ स्थानीय अदालत में 14 मई तक टाल दिया गया।

नरोदा ग्राम और नरोदा पाटिया में गोधरा पश्चात दंगों में 106 लोगों की हत्या से जुड़े मामलों में आरोपी माया ने पिछले माह पूर्व विहिप नेता जयदीप पटेल के साथ जमानत के लिए आवेदन किया था। पटेल नरोदा ग्राम मामले में आरोपी हैं।

सत्र न्यायाधीश एके अश्विनी की अदालत में जब मामला आया तो माया और पटेल के वकील मितेश अमीन ने उस अदालती आदेश को हासिल करने के लिए समय माँगा, जिसके तहत आरोपियों को 2002 के दंगा मामलों में जमानत प्रदान की जा चुकी है।

अमीन ने कुछ दिनों का समय माँगा। दंगों के कुछ मामलों की जाँच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जाँच समिति ने माया के खिलाफ गत शुक्रवार को आरोप-पत्र दाखिल किया था। इसमें माया के खिलाफ हत्या समेत कई आरोप लगाए हैं।

माया 27 मार्च से जेल में हैं, क्योंकि गुजरात उच्च न्यायालय ने सत्र न्यायालय द्वारा उन्हें दी गई अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें