कोहरे से विमान परिचालन प्रभावित

शनिवार, 7 फ़रवरी 2009 (22:44 IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह अचानक कोहरा छाने से विभिन्न एयरलाइनों के 100 अधिक घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई।

हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि घने कोहरे के कारण एक घरेलू तथा चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जयपुर, अमृतसर तथा मुंबई भेज दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक करीब 35 घरेलू तथा तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अपने पुनर्निर्धारित समय पर रवाना हुईं, जबकि अन्य विमानों के उड़ान में तीन घंटे तक की देरी हुई।

उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 5.30 बजे हवाई अड्डे के आसपास कोहरा छाना शुरू हुआ तथा एक घंटे के भीतर ही यह घना हो गया, जिससे दृश्यता सीमा 400 मीटर से घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई, जबकि रनवे की दृश्यता सीमा 2000 मीटर से घटकर सौ मीटर रह गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें