जिंदा और स्वस्थ है किशनजी-माओवादी

मंगलवार, 6 अप्रैल 2010 (17:44 IST)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को हुए हौफनाक नक्सलवादी हमले में 73 सुरक्षाकर्मियों की हत्या के कुछ घंटे बाद माओवादियों ने पहली बार दावा किया कि उनका शीर्ष नेता किशनजी जिंदा और स्वस्थ है।

माओवादियों ने कहा कि लालगढ़ में पिछली 24 मार्च को संयुक्त बलों से मुठभेड़ में राज्य समिति, केंद्रीय समिति या पोलित ब्यूरो का कोई भी सदस्य न तो मारा गया और न ही घायल हुआ।

माओवादियों की उड़ीसा राज्य समिति द्वारा भेजे गए फैक्स में कहा गया कि 24 मार्च को पुलिस ने लखनपुर, सालबनी, गोलतोरे और लालगढ़ इलाके के गाँवों में पुलिस ने निर्दोष लोगों पर हमला किया था। उस घटना में कई बेकुसूर लोग मारे गए लेकिन नक्सलवादियों की राज्य समिति, केंद्रीय समिति या पोलित ब्यूरो का कोई भी सदस्य न तो मारा गया और न ही घायल हुआ।

माओवादियों ने कहा कि सरकार और पुलिस ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि 24 मार्च को हातीलोथ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में किशनजी की मौत हो चुकी है।

फैक्स में कहा गया कि ऐसा करके वे लोगों का मनोबल गिराना चाहते हैं, लेकिन वे इस जनांदोलन को रोक नहीं सकते। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें