जीवन में उजियारा लाते हैं गुरु-अमिताभ

बुधवार, 8 जुलाई 2009 (19:53 IST)
बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि जीवन में उजियारा लाने का काम सिर्फ गुरु ही कर सकता है और गुरु-शिष्य परंपरा को सँजोकर रखने की जरूरत है।

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि गुरु पूर्णिमा का शुभ दिन हमें अपने जीवन में गुरु का महत्व बताता है। गुरु वह है, जो हमें जीवन जीना सिखाने के साथ ज्ञान और प्रेरणा देता है।

बच्चन के मुताबिक गुरू हमें शिक्षा देकर हमारे जीवन में उजियारा लाता है और हमें बेहतर इनसान बनाता है।

बच्चन ने लिखा है कि गुरु से मिली शिक्षा की ही बदौलत किसी भी व्यक्ति का विकास होता है, जिससे अंतत: देश का विकास होता है।

बच्चन ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लिखा है कि हमारे देश में लंबे समय से गुरु-शिष्य परंपरा चली आ रही है, जिसे सँजोकर रखने की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें