न्यायाधीश को वकीलों ने थप्पड़ मारा!

बुधवार, 8 जुलाई 2009 (23:07 IST)
दिल्ली में एक निचली अदालत के न्यायाधीश को बुधवार को वकीलों के एक समूह ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा और दुर्व्यवहार किया जिसका न्यायिक अधिकारी संघ ने कड़ा विरोध करते हुए सुरक्षा प्रदान करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है।

बहरहाल, बार एसोसिएशन के नेताओं ने दुर्व्यवहार किए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि वकीलों और न्यायाधीशों में केवल वाकयुद्ध हो रहा था।

गौरतलब है कि विवाह संबंधी विवाद की सुनवाई के दौरान हुए विवाद को लेकर वकीलों के एक समूह ने निचली अदालत के एक न्यायाधीश के साथ दुर्व्यवहार किया।

दिल्ली न्यायिक अधिकारी संघ की विज्ञप्ति के अनुसार रोहिणी जिला अदालत में हिन्दू विवाह अधिनियम से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पंकज गुप्ता के साथ वकीलों के एक समूह ने बाद में मारपीट की।

अदालत के स्टाफ के मुताबिक पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि वकील विवाह संबंधी मामले में जज द्वारा वादी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए जाने से नाराज थे।

बहरहाल, न्यू रोहिणी बार एसोसिएशन के महासचिव जतनसिंह ने मारपीट की खबरों को गलत बताते हुए सिर्फ बहस होने की बात कही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें