परमाणु कार्यक्रम बेहद अहम-मनमोहन

शुक्रवार, 7 जनवरी 2011 (16:41 IST)
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को तकनीकी और ऊर्जा आत्मनिर्भरता तथा सुरक्षा की तरफ बढ़ाया गया बेहद महत्वपूर्ण कदम बताते हुए आज कहा कि इसके दम पर भारत अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मौके का पूरा इस्तेमाल कर सकता है।

डॉ. सिंह ने महाराष्ट्र के तारापुर में स्थित परमाणु प्रतिष्ठान में रिएक्टर ईंधन प्रसंस्करण संयंत्र के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि भारत ने अपने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के दम पर तकनीकी और ऊर्जा आत्म निर्भरता की तरफ कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा परमाणु वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा की दूरदर्शिता को दी गई श्रद्धांजलि भी है।

उन्होंने कहा 'अपने स्वदेशी परमाणु कार्यक्रम की उन्नत स्थिति और अपने वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों की काबिलियत के आधार पर अब हम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए रास्ता खुलने से मिले मौके का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय विकास की दिशा में परमाणु ऊर्जा के योगदान की पूरी संभावना का अंदाजा आने वाले वर्षों में ही हो पाएगा। इस वजह से उन्होंने क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और युवाओं तथा नई प्रतिभाओं के संवर्द्धन पर अधिक तवज्जो देने का अनुरोध भी किया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें