पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री से अपील

बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (17:11 IST)
पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि व क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें।

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की अध्यक्षता में असम, नगालैंड और त्रिपुरा के उद्योग मंत्रियों के शिष्टमंडल ने इस सबंध में कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री की सलाह पर शिष्टमंडल केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और उद्योगमंत्री आनंद शर्मा से भी मिलने गया और उनके समक्ष अपनी माँगें रखीं।

शिष्टमंडल ने बाद में पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री के साथ पूर्वोत्तर के औद्योगिक विकास के लिए तीन अहम बातों पर खास तौर से चर्चा हुई जिसमें इस क्षेत्र में शत प्रतिशत उत्पाद शुल्क खत्म करना, न्यूनतम वैकल्पिक कर को आयकर के दायरे से बाहर रखना और रियायतों और सब्सिडी को आयकर से राहत देने जैसी बातें शामिल थीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें