प्रभाष जोशी पंचतत्व में विलीन

शनिवार, 7 नवंबर 2009 (22:41 IST)
देश के जाने-माने पत्रकार प्रभाष जोशी का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर 12 बजे पंचतत्व में विलीन हो गया। यहाँ नर्मदा के उत्तर तट पर उनके पार्थिव शरीर को पुत्र संदीप जोशी ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

ND
नावघाटखेड़ी में करीब पौने 11 बजे उनका पार्थिव शरीर इंदौर से लाया गया। कुछ समय के लिए जोशी के शरीर को लोगों के दर्शनार्थ रखा गया। इसके बाद नर्मदा स्नान कराया गया।

परिवार जनों ने बताया कि जोशी की इच्छा के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार नर्मदा के उत्तर तट पर किया गया है। नर्मदा के प्रति उनका आत्मीय लगाव व असीम श्रद्घा थी। निधन के चार माह पूर्व भी वे इस नर्मदा के उत्तर तट पर कुछ समय व्यतीत करने आए थे।

इस मौके पर मौजूद पूर्व उपराष्ट्रपति श्री भैरोसिंह शेखावत, पूर्व मंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, गोविंदाचार्य, स्वामी अग्निवेश, पत्रकार राहुल देव, राज्यसभा सदस्य अनिल दवे, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के प्रमुख कैलाश पंथ, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति अच्युतानंद मिश्र, पत्रकार रामबहादुर राय, हेमंत शर्मा, धर्मराजजी, डॉ. सरोज कुमार, सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, महेन्द्र जोशी एवं उनके तीनों भाई, सुभाष, गोपाल, दिनेश जोशी, बेटा सोपान व बिटिया सोनल जोशी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। (निप्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें