फसीह मोहम्मद की भारत वापसी पर रोक

रविवार, 16 सितम्बर 2012 (20:46 IST)
सऊदी अरब ने बेंगलुरु और दिल्ली में हुए बम धमाकों की साजिश में कथित रूप से शामिल फसीह मोहम्मद की देश वापसी पर रोक लगा दी है और कहा है कि भारत की अपील को स्वीकार करने से पहले वह उसकी भूमिका की जांच करना चाहता है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबू जंदल के सऊदी अरब से निर्वासन की खबरें सामने आने के कुछ ही दिन के भीतर राजनयिक माध्यमों और सुरक्षा एजेंसियों की मुलाकातों के जरिए यह संदेश दिया गया है।

सऊदी अरब के अधिकारियों ने जहां उसकी हिरासत की बात कबूली है वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि वह वहां उसकी भूमिका और ठहरने के बारे में सावधानी से जांच कर रहे हैं।

बिहार का रहने वाला फसीह एक इंजीनियर और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का कथित सदस्य है। फसीह 2010 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए बम विस्फोट और दिल्ली के जामा मस्जिद के पास गोलीबारी के मामलों में वांछित है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें