बमों और मिसाइल से लैस थे दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर

शुक्रवार, 31 अगस्त 2012 (12:48 IST)
गुरुवार को जामनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों एमआई 17 हेलीकॉप्टर नियमित अभ्यास पर लाइव फायरिंग के लिए समरत फिल्ड की ओर जा रहे थे। ग्वालियर के टॉप गन स्कूल के हेलीकॉप्टर कॉम्बेट लीडर्स कोर्स के अंतर्गत यह हेलीकॉप्टर बमों और मिसाइल से लैस थे। कॉम्बेट हेलीकॉप्टर के इस अभ्यास में लाइव हथियारों का प्रयोग किया जाता है।

PTI
इस दुर्घटना में मारे गए विंग कमांडर आशिष शर्मा, विक्रम सिंह तथा समीर सक्सेना और फ्लाइंग ऑफीसर एम श्रीजीत बेहद अनुभवी पायलट थे और इसके पहले वे हजारों घंटे की उड़ान भर चुके थे। इसके अलावा मारे गए अन्य वायुसैनिक और अधिकारी भी काफी अनुभवी थे।

भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें