बयान पर सरकार,पार्टी एक:राहुल

गुरुवार, 30 जुलाई 2009 (16:39 IST)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव राहुल गाँधी ने गुरुवार को भारत-पाक संयुक्त बयान पर सरकार का बचाव करते हुए कहा,‘सरकार और पार्टी एक हैं।’

उन्होंने बयान को लेकर सरकार और पार्टी के बीच किसी तरह की तकरार से इनकार करते हुए इस तरह का आभास देने के लिए मीडिया को दोषी ठहराया।

राहुल का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि संसद में विपक्षी सदस्यों ने बहस के दौरान आरोप लगाया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की अपनी पार्टी के लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं।

राहुल ने मिस्र में 16 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष युसुफ रजा बिलानी द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त बयान को लेकर सरकार और पार्टी में मतभेदों के बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए कहा,‘ सरकार और पार्टी एक हैं। आप मीडिया वालों ने इस तरह माहौल बना दिया है।'

राहुल की इस टिप्पणी से कुछ ही घंटे पहले कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने बेहद नपे तुले शब्दों में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तब तक शुरू करना संभव नहीं होगा, जब तक वह भारत के खिलाफ आतंकी हमले करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता।

सोनिया ने कहा,‘किसी को हमारी विदेश नीति और पाकिस्तान के प्रति हमारी नीति के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। यह अपरिवर्तित है। हम पाकिस्तान के साथ बातचीत के हामी हैं, लेकिन उसी सूरत में जब पाकिस्तान मुंबई आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के हवाले करने की संजीदगी दिखाए और हमारे क्षेत्र पर आतंकी हमले के लिए अपने क्षेत्र के इस्तेमाल की इजाजत न दे।’

इसके साथ ही सोनिया ने इस मामले पर बुधवार को लोकसभा में दिए मनमोहन सिंह के बयान की सराहना की और इसे मजबूत एवं स्पष्ट करार दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें