बालिका शिक्षा के लिए काम करेंगी प्रियंका

मंगलवार, 10 अगस्त 2010 (20:01 IST)
WD
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने यूनीसेफ का राजदूत नियुक्त किए जाने पर कहा कि वे देश में बालिका शिक्षा के लिए काम करेंगी।

प्रियंका ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि मैं हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजग रही हूँ। मैं जो कुछ करती हूँ, बहुत चाव करती हूँ और मैं तब तक कोई जिम्मेदारी अपने हाथ में नहीं लेती जब तक मेरे मन में उसके प्रति गहरी भावना नहीं हो।

उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए काम करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि जब मैं झुग्गियों में लड़कियों से मिली तब उससे मुझे बहुत बड़ा सबक मिला। हाल ही में अपनी वेबसाइट शुरू करने वाली ‘फैशन’ फिल्म की स्टार ने कहा कि वे ट्विटर एवं फेसबुक के जरिये लोगों में जागरूकता फैलाएँगी।

प्रियंका इसी के साथ शर्मिला टैगोर एवं अमिताभ बच्चन जैसी बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने यूनीसेफ का प्रतिनिधित्व किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें