बिहार को मिलेगी आर्मी इंजीनियरिंग कोर

शनिवार, 30 अगस्त 2008 (23:01 IST)
रक्षामंत्री एके एंटनी ने बिहार में बाढ़ राहत कार्यों और पुनर्निर्माण के लिए आर्मी इंजीनियरिंग कोर की सहायता मुहैया कराने पर विचार करने का आश्वासन दिया है। एंटनी ने रक्षा सचिव से इस संबंध में गौर करने को कहा है।

रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को यहाँ एंटनी से मुलाकात कर बिहार में आधारभूत ढाँचे को पहुँचे नुकसान के मद्देनजर आर्मी इंजीनियरिंग की सहायता माँगी थी। सेना की इस शाखा को पुल, बाँध आदि के निर्माण एवं रखरखाव में विशेषज्ञता हासिल है। कोर के चंडीगढ़ और मेरठ में केन्द्र है।

रेलमंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का सहयोग भी माँगा है। देशमुख ने दस करोड़ रुपए की तिरपाल आदि सामग्री और पाउडर दूध बिहार भेजने का वायदा किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें