ब्रिटेन सामाजिक क्षेत्र में सहयोग का इच्छुक-पाटिल

रविवार, 1 नवंबर 2009 (20:09 IST)
PIB
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ मिलकर सामाजिक क्षेत्र में सहयोग करने का इच्छुक है।

अपने ब्रिटेन दौरे से लौटने पर प्रतिभा ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने यह इच्छा जताते हुए कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ मिलकर सहस्राब्दि विकास लक्ष्य पूरा करने में सहयोग करेगा।

उन्होंने कहा कि ब्राउन ने भारत और ब्रिटेन के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया। प्रतिभा ने कहा कि ब्राउन के साथ उनकी मुलाकात में आईटी पेशेवरों को ब्रिटेन का वीजा देने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध को और प्रगाढ़ करने और निवेश बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन-भारत बिजनेस काउंसिल मीटिंग में दोनों देशों के व्यापारियों ने भविष्य की संभावनाओं को लेकर उम्मीद व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि विंडसर में मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल का काफी जोशोखरोश से स्वागत किया गया, जो न सिर्फ भव्य समारोह की वजह से आकषर्क था, बल्कि वहाँ मौजूद सैकड़ों लोगों की ओर से दल को बधाई देने की वजह से और भी आकषर्क हो गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें