भारतीय नक्शे का गलत चित्रण रोकें-सोमनाथ

मंगलवार, 4 मार्च 2008 (22:46 IST)
लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने मंगलवार को सरकार को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करे कि किसी भी विदेशी प्रकाशन में भारत की सीमाओं और भू-भाग का गलत चित्रण नहीं हो।

चटर्जी ने यह निर्देश उस समय दिया जब शून्य काल के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के रघुनाथ झा ने यह मुद्दा उठाया। झा ने संयुक्त राष्ट्र संस्था यूएनएड्स का एक दस्तावेज दिखाते हुए कहा था कि उसमें जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है।

झा ने कहा कि यूएनएड्स के अध्यक्ष भारत में एक कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चटर्जी को करनी है।

राजद सदस्य ने कहा कि विदेशी प्रकाशनों में भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाए जाने के बारे में वह पूर्व में भी सरकार का ध्यान आकृष्ट करा चुके है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें