भारत को निभानी होगी अहम भूमिका-हालब्रुक

अमेरिका ने बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अपनी नई रणनीति की शुरुआत की। उसने समान खतरों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

विशेष अमेरिकी दूत रिचर्ड हालब्रुक ने विदेश सचिव शिवशंकर मेनन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन के साथ बातचीत की और यह रेखांकित किया कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए क्षेत्र का दौरा नहीं कर रहे हैं।

हालब्रुक से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत के वार्ताकारों से पाकिस्तान के साथ बातचीत बहाल करने को कहा है तो उन्होंने कहा- नहीं।

अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी (ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ) एडमिरल माइक मुल्लेन के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हालब्रुक ने कहा कि मुझे मेरे एक शब्द के जवाब को लेकर स्पष्ट रहने दीजिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें