भारत-पाक वार्ता में तेजी आए-फारूक

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011 (23:26 IST)
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है।

मीरवाइज ने जामिया मस्जिद में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की गति बहुत धीमी है। अगर हम क्रिकेट की भाषा में बात करें, तो भारत और पाकिस्तान एक-एक रन के लिए दौड़ रहे हैं। अब चौके और छक्के लगाने का समय है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग इस मुद्दे के समाधान के लिए पिछले 63 साल से इंतजार कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें