'मंगल' के पीछे राजनीतिक मंशा नहीं-इसरो

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013 (17:09 IST)
FILE
बेंगलुरु। चंद्रायण-1 मिशन से जी माधवन नायर को 'मून मैन' का खिताब मिल गया था, लेकिन इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन का कहना है कि उन्हें खुद को 'मार्स मैन' कहलाने का कोई शौक नहीं है।

राधाकृष्णन से जब पूछा गया कि क्या वे ‘मार्स मैन’ कहलाना पसंद करेंगे, तो उन्होंने यहां कहा, मैं इसरो मैन कहलाना पसंद करूंगा। यह इसरो की टीम है जो पीएसएलवी, जीएसएलवी, मार्स सब कुछ कर रही है। सो, मैं उस इसरो टीम का एक हिस्सा होना पसंद करूंगा।

सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कुछ आलोचकों की इस सोच को बेहूदगी करार दिया कि 5 नवंबर का मार्स ऑरबाइटर अभियान का समय चुनावी वर्ष में केन्द्र की शासक पार्टी के चुनावी अवसर को बढ़ाने के लिए है क्योंकि इससे आत्मगौरव की भावना पैदा होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें