मनमोहन की राष्ट्रपति से जेपीसी पर चर्चा

बुधवार, 2 मार्च 2011 (22:06 IST)
FILE
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात की और उन्हें संसद में जारी बजट सत्र और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जाँच करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया।

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि 40 मिनट तक चली इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने आंतरिक सुरक्षा और अरब जगत के हालात से जुड़े मुद्दों के बारे में भी चर्चा की।

प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि दोनों लोगों ने संसद के बजट सत्र, जेपीसी से जुड़े मुद्दे, महँगाई रोकने के उपाय और खाद्य सुरक्षा के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें