मनमोहन ने विमान में केक काटा

शनिवार, 26 सितम्बर 2009 (18:54 IST)
प्रधानमंत्री के विशेष विमान से (भाषा) प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने पिट्सबर्ग से जिनेवा की उड़ान में एयर इंडिया वन विमान में आज एक बड़ा केक काटकर अपना 77वाँ जन्मदिन मनाया। जब उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने ‘हैप्पी बर्थ डे’ कहा तो तालियों की गड़गड़ाहट हुई और सिंह को बधाइयाँ दी गई।

प्रधानमंत्री को केबिन में बधाई देने के लिए उनकी पुत्री उपिंदरसिंह, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह आहलूवालिया, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन, वित्त सचिव अशोक चावला और एसपीजी के निदेशक बीबी वाँचू पहुँचे।

बाद में मनमोहन पत्रकारों के पास आए, जिन्होंने उन्हें बधाई दी थी। पत्रकारों और अन्य लोगों ने भी केक का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि लोगों की अच्छी तरह सेवा करने के लिए उन्हें ताकत दे।

प्रधानमंत्री के रूप में पहले कार्यकाल में इसी प्रकार न्यूयॉर्क की उड़ान में उन्होंने विमान में जन्मदिन का केक कुछ वर्षों पहले भी काटा था। पंजाब के गह में सिंह का 26 सितंबर 1932 को जन्म हुआ था, जो अब पाकिस्तान के चकवाल जिले में पड़ता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें