ममता-कांग्रेस गठजोड़ सिद्धांतहीन-वामदल

सोमवार, 2 मार्च 2009 (22:57 IST)
लोकसभा चुनाव के लिए साथ आए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की वामदलों ने आलोचना की है। उनका कहना है राजनीति गणित नहीं है।

पार्टी मुखपत्र में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के हवाले से कहा गया है कि गणित की सामान्य गणनाएँ लागू नहीं होतीं। उन्होंने कहा राजनीति में दो और दो शून्य हो सकता है न कि चार जैसा गणित में होता है।

वाममोर्चा घटक के एक नेता ने विपक्षी दलों के बीच तालमेल को सिद्धांतहीन करार दिया। आरएसपी नेता मनोज भट्टाचार्य ने कहा हमें इस बारे में सोचना है कि वाम मोर्चा को पराजित करने के लिए हुए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के पूरी तरह अनैतिक और सिद्धांतहीन गठबंधन को किस प्रकार बेनकाब करें।

उन्होंने बुजुर्ग मार्क्सवादी नेता ज्योति बसु के आकलन को भी कमतर करने का प्रयास किया कि तृणमूल और कांग्रेस के बीच तालमेल की स्थिति में वाम मोर्चे की सीटें 2004 के चुनावों के मुकाबले कम हो सकती हैं। उन्होंने कहा जमीनी हकीकत यह नहीं है, जो विभिन्न तबकों में पेश की जा रही है।

इस बीच राज्य फॉरवर्ड ब्लाक के महासचिव अशोक घोष ने कहा कि वाम मोर्चा लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें