मैं जिम्मेदार मंत्री हूँ...

बुधवार, 29 जुलाई 2009 (12:15 IST)
लोकसभा में बुधवार को सवाल-जवाब को लेकर जहाँ एक मंत्री ने कहा कि वे एक जिम्मेदार मंत्री हैं इसलिए सदस्यों के सवालों का जवाब देना उनकी जिम्मेदारी बनती है तो वहीं प्रश्न करने वाले वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि वे भी एक जिम्मेदार सांसद हैं और सवाल करना उनकी जिम्मेदारी है।

हुआ यूँ कि प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य डॉ. मुरली मनोहर जोशी द्वारा मूल प्रश्न के साथ कई अन्य सवाल किए जाने पर मीरा कुमार ने कहा कि मंत्रीजी केवल एक सवाल का जवाब दें। उन्होंने कहा कि सदस्य कई सवाल करते हैं और इससे जवाब लंबा हो जाता है।

इस पर पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि वे एक जिम्मेदार मंत्री हैं तो उधर जोशी बोले कि वे भी एक जिम्मेदार सांसद हैं। दोनों के कहने का अभिप्राय संभवत: यही था कि जवाब देना मंत्री की जिम्मेदारी है तो सवाल करना सदस्य की।

वेबदुनिया पर पढ़ें