राँची में रेलवे ट्रेक पर विस्फोटक मिला

बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (15:34 IST)
रेलवे पटरियों के समीप एक बम पाए जाने की वजह से बुधवार को पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को सिमदेगा जिले के बानो रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बानो और महाबुआंग स्टेशनों के बीच एक चेक वैन नियमित गश्त कर रही थी। उसी दौरान उसने पटरियों के समीप एक केन बम पाया।

उन्होंने बताया कि बम की वजह से पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को तत्काल राँची से करीब 200 किमी दूर रोक दिया गया और इसी मार्ग से गुजरने वाली दो यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ता बम जैसी नजर आ रही वस्तु की जाँच करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें