रेलवे को जापान देगा 20000 करोड़ का कर्ज

गुरुवार, 15 नवंबर 2012 (23:39 IST)
FILE
रेलवे ने पश्चिमी गलियारे में मालगाड़ी के लिए अलग रेलवे लाइन बिछाने की योजना को गति देने के लिए जापान के साथ 20000 करोड़ रुपए का ॠण समझौता किया है।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ऑफ इंडिया लि. (डीएफसीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समझौते पर जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) तथा रेलवे ने हस्ताक्षर किए। समझौता पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) में वडोदरा से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट तथा रेवाड़ी से दादरी के बीच की परियोजना के लिए किया गया है।

पश्चिमी समर्पित माल गलियारा 1499 किलोमीटर लंबा होगा और यह मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से दिल्ली के समीप स्थित तुगलकाबाद तथा दादारी को जोड़ेगा।

प्रस्तावित वित्त पोषण जापान तथा भारत के बीच आर्थिक भागीदारी के विशेष शर्तों के तहत किया जाएगा। प्रस्तावित ॠण 295 अरब डॉलर (करीब 20000 करोड़ रुपए) होगा। यह कर्ज सस्ती दर पर दिया जाएगा और इसे 40 साल में पुनर्भुगतान किया जाना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें