विभाजनकारी ताकतों से सचेत रहें-मनमोहनसिंह

असम में सिलसिलेवार धमाकों और महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने शुक्रवार को जनता को देश में मौजूद उन ताकतों के खिलाफ सचेत किया जिनकी राजनीति आदर्श और नजरिया विभाजनकारी हैं।

सिंह ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अखंडता बड़ी चिंता का विषय है। दुर्भाग्यवश देश में आज ऐसी शक्तियाँ हैं, जिनकी राजनीति आदर्श और नजरिया तुच्छ और विभाजनकारी है।

वह यहाँ राष्ट्रीय एकता के लिए प्रदान किए जाने वाले इंदिरा गाँधी अवार्ड समारोह में बोल रहे थे, जो इंदौर के कस्तूरबा गाँधी राष्ट्रीय स्मारक न्यास को दिया गया।

अपने स्वागत भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने समकालीन मुद्दों पर बात नहीं की। उन्होंने महात्मा गाँधी द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर 63 साल पहले स्थापित किए गए न्यास के कार्यों पर रोशनी डाली।

वेबदुनिया पर पढ़ें