केन्द्रीय रक्षामंत्री एके एंटनी ने बुधवार को कहा कि भारत को अपने रक्षा बलों के आधुनिकीकरण की जरूरत है क्योंकि देश विरोधी तत्वों से घिरा है।
भारतीय तटरक्षक बल के त्वरित गश्ती पोत 'सम्राट' को शामिल करने के दौरान यहाँ मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा कि हम अच्छी तरह जानते हैं कि जो हमारे पास है, वह पर्याप्त नहीं है। जितनी क्षमता की जरूरत है, उससे वह 30 प्रतिशत से कम है।
रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार ने अब बलों तथा कोस्ट गार्ड को यथाशीघ्र आधुनिक बनाने का फैसला किया है, क्योंकि भारत देश कई विरोधी तत्वों से घिरा है। उन्होंने कहा हमारे सशस्त्र बलों को हमेशा तैयारी की स्थिति में रहना चाहिए।
केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीतसिंह के साथ ही भारतीय नौसेना तथा कोस्ट गार्ड के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।