शक की सूई माओवादियों पर : चिदंबरम

सोमवार, 31 मई 2010 (18:15 IST)
झारग्राम रेल दुर्घटना में पश्चिम बंगाल सरकार का कथित षडयंत्र होने की रेल मंत्री ममता बनर्जी की आशंका के विपरीत गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि इस मामले में शक की सूई सीपीआई-माओवादी या उसके किसी संगठन पर जाती है।

चिदंबरम ने कहा ‘अभी तक के तथ्यों से शक की सूई सीपीआई-माओवादी या उससे जुड़े संगठन की ओर इशारा करती है। पूरी सचाई के लिए तृणमूल सीबीआई जाँच की माँग कर रही है।’

संवाददाताओं के सामने गृह मंत्रालय के इस महीने के काम काज का लेखा जोखा पेश किया जाने के समय उनसे सवाल किया गया था कि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल सरकार का हाथ हो सकता है।

उन्होंने कहा कि झारग्राम रेल दुर्घटना की, जिसमें 148 लोगों की जान गई है, रेल मंत्रालय ने सीबीआई से जाँच कराने की माँग की है। इस बारे में राज्य सरकार से उसके विचार माँगे गए हैं लेकिन उसकी ओर से अभी तक कोई राय गृह मंत्रालय को नहीं मिली है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें