शिक्षा से ही लगते हैं सपनों को पंख

मंगलवार, 1 सितम्बर 2009 (23:03 IST)
ऑस्ट्रेलिया की उप प्रधानमंत्री जूलिया गेलार्ड ने कहा है कि शिक्षा रुपी सीढ़ी पर चढ़कर हर सपने को पूरा किया जा सकता है।

गेलार्ड ने अपनी भारत यात्रा के दौरान मंगलवार को एक स्लम बस्ती एकता विहार का दौरा करने के बाद वहाँ रहने वाले बच्चों से यह बात कही। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा से सपनों को पंख लगते हैं और इन पंखों से उड़ान भरकर हर सपने को पूरा किया जा सकता है।

गेलार्ड ने इस मौके पर गैर सरकारी संगठन आशा को इन बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया। उन्होंने स्लम में रहने वाले लोगों के जीवन में आए बदलाव के लिए संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों से कहा कि यदि वे आशा का सहयोग करेंगे तो उनका भविष्य और अच्छा बनेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें