आयशा सिद्दीकी के साथ शादी का विवाद सुलझ जाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का परिवार भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उसके निकाह में शिरकत करने यहाँ पहुँच गया।
शोएब और सानिया की शादी 15 अप्रैल को होना है। आयशा के साथ तलाक होते ही इस शादी का मार्ग प्रशस्त हो गया।
कल रात यहाँ पहुँचने वालों में शोएब की माँ सुल्ताना फारूक, भाई आदिल मलिक, बहन शाजिया इमरान और सदफ इमरान, भतीजा मामून इमरान और भतीजी जैनब इमरान शामिल हैं। सभी लोग शादी के दो दिन बाद पाकिस्तान लौट जाएँगे। (भाषा)