श्याम माथुर को भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार

गुरुवार, 1 जनवरी 2009 (23:35 IST)
पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में हिन्दी भाषा में मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार के तहत वर्ष 2006 के लिए पहला पुरस्कार श्याम माथुर को दिया जाएगा।

माथुर को पत्रकारिता और जनसंचार श्रेणी के तहत उनके लेख 'फिल्म पत्रकारिता के विविध आयाम' के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को यहाँ वर्ष 2006 के लिए इन पुरस्कारों की घोषणा की।

इस श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार हर्षदेव को उनकी पुस्तक 'सामयिक मीडिया शब्दकोश' के लिए और तृतीय पुरस्कार सीता राम खंडेलवाल को उनकी पुस्तक 'हिन्दी जनसंचार और प्रेमचन्द का जागरण मंच' के लिए दिया गया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री आनन्द शर्मा आगामी छह जनवरी को दिल्ली में ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें