सत्यम घोटाले में आरोप पत्र जल्द

रविवार, 29 मार्च 2009 (21:55 IST)
सत्यम कम्प्यूटर में करोड़ों रुपए के घोटाले की जाँच कर रही सीबीआई कंपनी के संस्थापक चेयरमैन बी. रामलिंगा राजू तथा अन्य के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र दाखिल कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) अपनी जाँच पूरी करने के करीब पहुँच गया है और आरोपी को हिरासत में लिए जाने की 90 दिन की अवधि पूरी होने से पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में आरोप पत्र दाखिल कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी को हिरासत में लिए जाने के 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दाखिल करना अनिवार्य होता है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी मामले में दूसरे देशों की सरकारों से सहयोग के लिए अनुरोध पत्र भी तैयार कर रही है।

उनसे राजू के अलावा उसके परिजनों की ओर से किए गए वित्तीय लेन-देन के बारे में सूचना माँगी जाएगी। सीबीआई ने जाँच के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सहायता ली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें