सिब्बल स्वायत्ता देने के पक्ष में

शनिवार, 26 सितम्बर 2009 (22:59 IST)
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं को और अधिक स्वायत्ता देने के विचार पर उनका रूख लचीला है बशर्ते संस्थाएँ बाहर से धन जुटाने का खाका पेश करें।

पंजाब विश्वविद्यालय के अकादमिक खंड का उद्घाटन करते हुए सिब्बल ने कहा कि प्रमुख शिक्षण संस्थाओं को अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए के वास्ते धन उपार्जन का खाका पेश करना चाहिए।

हावर्ड, प्रिंस्टन और आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का उदाहरण पेश करते उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं को सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। शिक्षा गंभीर विषय है। हम शिक्षण संस्थाओं और सरकार के बीच संवाद शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए हमें पहले कुछ जमीनी कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब केवल स्वायत्ता नहीं बल्कि देश को आगे ले जाने का कार्य है। हमें अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को स्कूल तक पहुँचाना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें