सोनिया के बयान पर रिपोर्ट माँगी

शनिवार, 8 दिसंबर 2007 (22:11 IST)
सोहराबुद्‍दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में विवादित बयान के बाद मुख्‍यमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भेजे गए जवाब पर विचार के लिए निर्वाचन आयोग रविवार को बैठक करेगा। साथ ही आयोग ने सोनिया गाँधी के बयान 'मौत के सौदागर' पर भी रिपोर्ट तलब की है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन. गोपालस्वामी की अध्यक्षता में आयोग मोदी के जवाब पर विचार करेगा। मोदी ने अपने जवाब में कहा है कि उनका भाषण पूरी तरह आतंकवाद के खिलाफ है और उन्होंने सोहराबुद्दीन की मुठभेड़ में हत्या को न्यायोचित नहीं बताया है।

मोदी ने कहा कि आयोग ने मीडिया की गलत खबरों के आधार पर उन्हें नोटिस दे दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें