सोशल नेटवर्किंग साइटों की निगरानी नहीं

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (15:25 IST)
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि सरकार ने सोशल नेटवर्किंग की सभी साइटों की निगरानी करने का निर्णय नहीं किया है।

देवड़ा ने राज्यसभा को बताया कि मोबाइल फोन, इंटरनेट और संबंधित सेवाओं के प्रसार में वृद्धि से अपराधों और साइबर सुरक्षा संबंधी घटनाओं की संख्या बढ़ी है।

देवरा ने टी एम सेल्वागणपति के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि साइबर घटनाओं में वृद्धि के रूझान वैश्विक स्तर पर लगभग एक जैसे हैं। उन्होंने इस बात से हालांकि इनकार किया कि सरकार ने सोशल नेटवर्किंग की सभी साइटों की निगरानी करने का निर्णय किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें