गाय के गोबर से चलेंगे डेटा सेंटर

गुरुवार, 20 मई 2010 (16:49 IST)
कंप्यूटर कंपनी एचपी ऐसे शोध पर काम कर रही है जिसके सफल होने पर आने वाले दिनों में संभवत: गाय के गोबर से डेटा सेंटर भी चलाना संभव हो जाएगा।

एचपी के शोध के नतीजे बताते हैं कि गाय के गोबर में एक डेटा सेंटर को चलाने की क्षमता है। फिलहाल इसका इस्तेमाल पहले से रसोई गैस, खाद और बायोगैस के रूप में किया जाता रहा है।

डेटा सेंटर एक ऐसा केंद्र होता है जिसमें कंप्यूटर सिस्टम और अन्य संबद्ध उपकरण लगे होते हैं।

टिकाऊ उर्जा पर एएसएमई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एचपी लैब द्वारा पेश शोध पत्र दर्शाता है कि गाय के गोबर से उपयुक्त मात्रा में बिजली पैदा करना संभव है जिसकी आपूर्ति से कोई डेटा सेंटर भी चल सकता है। एचपी लैब, एचपी का केन्द्रीय शोध प्रकोष्ठ है।

शोध में कहा गया है कि 10,000 गायों वाली कोई गोशाला एक मेगावाट की जरूरत वाले डेटा सेंटर (मध्यम आकार के कॉल सेंटर के समतुल्य) की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। अधिशेष बिजली अथवा बची हुई बिजली का उपयोग अन्य जरूरतों को पूरा करने में किया जा सकता है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें