पुलिस ने पकड़े बैंक के 77 लाख रुपए

शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (14:05 IST)
FILE
जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को शहर में नाका लगाकर एक वाहन में रखे बैंक के 77 लाख रुपए पकड़ लिया। हालांकि बाद में बैंककर्मियों के दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उसे छोड़ दिया गया।

जालंधर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर 1) नरेश डोगरा ने शुक्रवार को यहां बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने नाके के दौरान एक वाहन की जांच की। उसमें लोहे की पेटी रखी थी। उसे खोलने पर उसमें से 77 लाख रुपए मिले।

डोगरा ने बताया कि बाद में पता चला कि वह यूको बैंक का रुपया है जिसे अमृतसर से जालंधर लाया जा रहा था। बाद में बैंक अधिकारियों ने जब संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए तो हमने उसे छोड़ दिया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हमने हमने जांच के दौरान इन रुपयों को पकड़ा था।

दूसरी ओर बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह रुपया बैंक का है जिसे अमृतसर से जालंधर लाया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें